VIVO IPL VS TATA IPL
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे vivo ipl और tata ipl में अंतर किया है। इसी पुरे पोस्ट में vivo ipl vs tata ipl के जिक्र कियागया है सो अगर आप एक क्रिकेट फैन हो तो इसी पुरे पोस्ट को जरूर रीड करें।
TATA IPL
आपके जानकारी केलिए बतादूँ की vivo ipl हो याफिर tata ipl जो भी हो इसे टाइटल पोंसर कहा जाता है जो की 2022 में vivo को हटाके tata कंपनी ने स्पेंसर लिया है। दोस्तों चाहे वीवो हो याफिर टाटा कोई भी स्पॉन्सर ले आईपीएल में जिस तरह से टूर्नामेंट होता था ठीक वैसा ही होगा पर पुरे मैदान में vivo का ad चलता था परन्तु इसबार नहीं चलेगा सिर्फ tata का ad दिखाई देगा पुरे मैदान में ऑफलाइन भी और ऑनलाइन भी जिसे टाटा आईपीएल कहाजाएगा ।
चलिए जानलेते है vivo ipl vs tata ipl के खास अंतर को। वीवो मोबाइल कंपनी ने bcci को हर साल 400 करोड़ देता था ipl के आगे वीवो टाइटल जोड़ने केलिए और उससे वीवो को बहुत फायदा होता था कियूं की वीवो कंपनी का मोबाइल बहुत जयादा बिकता था पर भारत और चाइना के संपर्क अभी अच्छा नहीं है इसीलिए बिदेसी ad को हटाके स्वदेसी ad लगवाने के मांग किया गया ऐसे में tata कंपनी ने 335 करोड़ में अपने नाम पर टाइटल पोंसर लिया।
कन्फ्यूज होनेके जरुरत नहीं है आईपीएल को किसीने ख़रीदा नहीं है बस उसका पोंसरशिप चेंज हुआ है। बात जो भी हो भरत का इतना बड़ा टूर्नामेंट में किसी बिदेसी कंपनी को प्रमोट करना अच्छा नहीं है कियुँकि खुदका भी तो ब्रांड है टाटा ,रेलाइन्स जैसे बड़े बड़े कंपनी। सो दोस्तों vivo ipl vs tata ipl के बारेमे आपको जानके कैसा लगा निचे जरूर कमेंट करें।